राष्ट्रमंडल खेल : लक्ष्य सेन ने बैडमिंटन में एक और पदक पक्का किया, फाइनल में पहुंचे
punjabkesari.in Sunday, Aug 07, 2022 - 04:59 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क : राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के लक्ष्य सेन ने सिंगापुर के जिया हेंग ते को 21-10, 21-18, 21-16 से हराकर मेडल पक्का किया। सेन ने पहला मैच जीतने के बाद दूसरा मैच मामूली अंतर से गंवा दिया जिसके बाद निर्णायक राउंड में फैसला हुआ और लक्ष्य फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुए।
सिंगापुर के जिया हेंग ते के खिलाफ भारत के लक्ष्य सेन ने पहले गेम में 21-10 से शानदार जीत दर्ज की। हालांकि दूसरे राउंड में हेंग ते ने वापसी की और लक्ष्य सेन को 21-18 से हार मिली और मुकाबला तीसरे राउंड में पहुंचा। तीसरे राउंड में लक्ष्य सेन ने वापसी करते हुए हेंग ते को 21-16 से हराकर फाइनल में जगह बनाई और सिल्वर पदक पक्का किया जबकि उनका लक्ष्य गोल्ड जीतना रहेगा।
इससे पहले दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने लगातार दूसरी बार राष्ट्रमंडल खेलों की महिला एकल बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाकर स्वर्ण पदक की ओर कदम बढ़ाए। भारत की 27 साल की खिलाड़ी ने अपने बेहतर तकनीकी खेल की बदौलत सिंगापुर की यिओ जिया मिन को 49 मिनट चले मुकाबले में 21-19 21-17 से हराया।