‘मानसा की तीरंदाज परनीत कौर को विश्व चैंपियन बनने पर बधाईयां''

punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2023 - 06:29 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने रविवार को मानसा की तीरंदाज़ परनीत कौर को विश्व चैंपियन बनने पर बधाईयां दी। बर्लिन में विश्व तीरंदाज़ी चैंपियनशिप के फ़ाईनल में भारतीय महिला कम्पाउंड टीम ने मैक्सिको को 235-229 से हरा कर स्वर्ण पदक जीता। स्वर्ण पदक विजेता टीम में पंजाब के मानसा जिले के गाँव मंढाली की परनीत कौर भी शामिल थी। 

खेल मंत्री ने समूची टीम को इस ऐतिहासिक प्राप्ति के लिए बधाईंयां देते हुए कहा कि गौरवान्वित लड़कियों ने तीरंदाज़ी खेल में देश का नाम रोशन किया है। हेयर ने इस प्राप्ति का श्रेय खिलाड़ियों, उनके कोच और अभिभावकों को दिया। उन्होंने कहा कि इस प्राप्ति में पंजाब के मानसा जिले के गांव मंढाली की परनीत कौर का भी योगदान था जो स्वर्णिम प्राप्ति वाली टीम की अहम सदस्य थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News