कोरोना का कहर : फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट स्थगित

punjabkesari.in Tuesday, Mar 17, 2020 - 10:24 PM (IST)

पेरिस : फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट कोरोना वायरस महामारी के कारण टाल दिया गया है और अब वह 20 सितंबर से चार अक्टूबर के बीच आयोजित किया जाएगा। आयोजकों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वर्ष का यह दूसरा ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट 24 मई से सात जून के बीच होना था लेकिन आयोजकों ने इसको स्थगित करने का फैसला किया। आयोजकों ने ट्वीट किया कि पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टूर्नामेंट की तैयारियां और आयोजन करना असंभव है। नई तिथियों का मतलब है कि इस टूर्नामेंट का यूएस ओपन की समाप्ति के केवल एक सप्ताह बाद इसका आयोजन किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Raj chaurasiya

Related News