कोरोना वायरस संकट: अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान इस तरह कर रहे हैं मदद, देखें तस्वीरें

punjabkesari.in Wednesday, Apr 01, 2020 - 03:41 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 40 से ज्यादा के पार पहुंच गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच विश्व क्रिकेट भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पूरी दुनिया में सभी क्रिकेट मैच और टूर्नामेंट स्थगित हो गए हैं। ऐसे में अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते सोशल मीडिया पर फैंस को एक शानदार मैसेज दिया है।

कोरोना वायरस का असर 

We don’t need to have deep pockets or be rich to help the needy & poor people, we just need a heart. Today I helped those who needs our help. I call upon all sport, business & public figures to help. No one has ever become poor by giving. #StayHome #Staysafe #Stayclean pic.twitter.com/PHwM0s40tR

— Rashid Khan (@rashidkhan_19) March 31, 2020

दरअसल, राशिद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'मदद करने के लिए आप का अमीर होना अहम नहीं है, बल्कि आपके पास दिल होना चाहिए। आज मैंने उन लोगों की मदद की, जिसको इसकी जरूरत है। मैं सभी से मदद के लिए अनुरोध करता हूं, दान करने से आप कभी गरीब नहीं होंगे।'' राशिद खान के इस ट्वीट की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। गौरतलब है कि कोरोना चीन से शुरू हुआ लेकिन धीरे धीरे दुनिया के 195 देशों को अपनी चपेट में ले चुका है। दुनिया भर में 3,50,000 से ज्यादा लोगों में कोरोना का संक्रमण हो चुका है। दुनिया ने पहले कभी ऐसी बीमारी नहीं देखी थी। 

राशिद खान तस्वीरें 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News