कोरोना वायरस संकट: इंग्लैंड के अनुबंधित क्रिकेटर वेतन कटौती के लिए नहीं हैं तैयार

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2020 - 09:39 AM (IST)

लंदन: इंग्लैंड के केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटर कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते अपने वेतन में कटौती के लिए तैयार नहीं है और उन्होंने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) का इस सन्दर्भ में प्रस्ताव ठुकरा दिया है। 

कोरोना वायरस का असर 

ईसीबी के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरिसन ने खिलाड़ियों की यूनियन प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन (पीसीए) के मुख्य कार्यकारी टोनी आइरिश को पत्र लिखकर इस बारे में चर्चा की थी। हैरिसन ने पत्र में कहा था कि वह व्यक्तिगत रूप से अगले तीन महीनों तक 25 प्रतिशत कटौती के लिए तैयार हैं क्योंकि ईसीबी को आधुनिक समय में सबसे बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।  पीसीए ने इस प्रस्ताव को ठुकराया है और खिलाड़ियों का कहना है कि वेतन कटौती आखिरी विकल्प होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News