कोरोना वायरस : सचिन ने लिया बड़ा फैसला, इतने हजार लोगों को खिलाएंगे खाना

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 06:25 PM (IST)

मुंबई : कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिये पहले ही 50 लाख रुपए का दान दे चुके महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अब एक महीने में 5000 लोगों को खाना खिलाने का फैसला किया है। एक गैर सरकारी संगठन अपनालय ने ट्वीट के जरिए तेंदुलकर को धन्यवाद दिया। 

सचिन तेंदुलकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में योगदान 

PunjabKesari

अपनालय ने अपने अधिकारिक हैंडल पर ट्वीट किया, ‘शुक्रिया सचिन तेंदुलकर अपनालय की मदद करने के लिए। अपनालय इस लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा परेशानी से गुजर रहे लोगों की मदद करता है। वह एक महीने में करीब 5000 लोगों के राशन की जिम्मेदारी लेंगे।' तेंदुलकर ने जवाब दिया, ‘अपनालय को शुभकामनायें और जरूरतमंदों के लिये अपना काम जारी रखिए।' 

 कोरोना वायरस का असर 

Sachin Tendulkar photo, Sachin Tendulkar images

गौर हो कि कोरोना वायरस के कारण विश्व भर में 97 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 16 लाख से ज्यादा लोगों इस वायरस से संक्रमित हैं। अकेले भारत की बात की जाए तो स्थिति लगातार खराब हो रही है। भारत में 6,725 लोग इस वायरस की चपेट में हैं जबकि 229 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News