फुटबॉल विश्व कप के दौरान दर्शकों के लिए कोविड जांच अनिवार्य

punjabkesari.in Thursday, Sep 29, 2022 - 06:40 PM (IST)

जिनेवा : फुटबॉल विश्व कप के दौरान कतर जाने वाले दर्शकों के लिए कोरोना जांच की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा। आयोजकों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। इसके साथ ही 18 वर्ष और उससे अधिक के दर्शकों को सरकारी फोन ऐप एथेराज भी डाउनलोड करना होगा जिससे उनकी गतिविधियों और स्वास्थ्य स्थिति पर नजर रखी जाएगी। 

विश्व कप आयोजकों ने कहा, ‘इंडोर सार्वजनिक स्थानों पर जाने के लिए एथेराज का हरा संकेत जरूरी होगा।' 20 नवंबर से 18 दिसंबर तक होने वाले टूर्नामेंट में दर्शकों के लिए कोरोना टीकाकरण अनिवार्य नहीं है। दर्शकों को कतर पहुंचने से 48 घंटे पहले ही नेगेटिव पीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी या 24 घंटे पहले का आधिकारिक रैपिड एंटीजेन टेस्ट दिखाना जरूरी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News

Recommended News