गेंद से छेड़छाड़ मामले के कारण क्रिकेट जगत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को फटकारा है: वार्नर

punjabkesari.in Friday, Apr 06, 2018 - 10:17 AM (IST)

 जयपुर: महान स्पिनर शेन वार्न ने कहा कि गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण ने क्रिकेट की दुनिया को आस्ट्रेलिया के खिलाडिय़ों को लताडऩे का मौका दे दिया और उन्हें लगता है कि हर देश को इससे सबक लेते हुए अपने जेहन में झांककर देखना और फैसला करना चाहिए कि वे खेल को किस तरह से खेलना चाहते हैं।

‘‘मैं भी इससे उतना ही शर्मसार हूं जितने अन्य आस्ट्रेलियाई लोग’’ : वार्न

वार्न को राजस्थान रायल्स ने मेंटर की भूमिका दी हैं। उन्होंने कहा कि केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के दौरान जो कुछ हुआ, उससे वह निराश और शर्मसार हैं। उन्होंने पीटीआई से कहा, ‘‘ यह काफी निराशाजनक है लेकिन मुझे लगता है कि इसे अन्य को आस्ट्रेलियाई खिलाडिय़ों को बिना किसी कारण के लताडऩे का मौका मिल गया है।’’ वार्न ने कहा, ‘‘ स्मिथ ने जो कुछ किया, मैं उसका बचाव नहीं कर रहा हूं और मैं भी इससे उतना ही शर्मसार हूं जितने अन्य आस्ट्रेलियाई लोग।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News