कश्मीर में आकर दूल्हा बने क्रिकेटर Sarfaraz Khan, बोले- यहां शादी होना किस्मत में था
punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2023 - 10:40 PM (IST)
श्रीनगर : मुंबई के क्रिकेटर सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले की एक लड़की से शादी की। सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए खेलने वाले सरफराज को अपने ससुराल में काली शेरवानी में देखा जा सकता है।
खान ने एक स्थानीय पोर्टल के साथ बातचीत में कहा कि कश्मीर में शादी करना किस्मत में था। घरेलू क्रिकेट पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले इस बल्लेबाज ने कहा कि अगर अल्लाह की मर्जी हुई तो मैं एक दिन भारत के लिए जरूर खेलूंगा। क्रिकेटर की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक जमा हो गए थे।
क्रिकेटर को एक वीडियो में एक साक्षात्कार देते हुए देखा गया था जहां उन्होंने एक कश्मीरी लड़की से शादी करने की बात स्वीकार की थी। एक वीडियो में वह अपनी नवविवाहित पत्नी के साथ भी नजर आए थे।
Indian #IPL cricketer Sarfaraz Khan married in #Shopian, Kashmir. He was welcomed and people of Shopian #wishes him a happy #married life.#Kashmir #BadaltaKashmir #cricketlovers #KashmirDevelopment #Rajouri #Article370 #Kashmirwitnesses #JammuAndKashmir pic.twitter.com/v2MXTXFfoZ
— Insha B (@Bhat_Insha01) August 6, 2023
बता दें कि सरफराज खान घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी हैं और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं। वह कई बार भारतीय टीम में जगह बनाने के करीब पहुंच चुके हैं। दरअसल, रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें बाहर करने पर बीसीसीआई को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज जो आंशिक रूप से विकेटकीपिंग करता है, रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए ढेरों रन बना रहा है।