CSK के धाकड़ बल्लेबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी में ठोके लगातार 4 शतक, बनाया बड़ा रिकॉर्ड
punjabkesari.in Saturday, Nov 19, 2022 - 06:08 PM (IST)

खेल डैस्क : विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु के बल्लेबाज नारायण जगदीसन ने लगातार 4 शतक ठोक दिए हैं। जगदीसनने हरियाणा के खिलाफ ग्रुप सी के एक मैच में शतक बनाया जिससे तमिलनाडु ने 151 रन की बड़ी जीत हासिल की। यह केरल की पहली हार है जबकि तमिलनाडु ने अपनी विजयी लय जारी रखी। जगदीसनने इससे पहले आंध्रा के खिलाफ नाबाद 114, छत्तीसगढ़ के खिलाफ 107, गोवा के खिलफ 168 तो अब हरियाणा के खिलाफ 128 रन बना लिए हैं।
हरियाणा के कप्तान हिमांशु राणा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया जिसके बाद तमिलनाडु ने जगदीशन के 128 रन (123 गेंद, छह चौके, छह छक्के) और साथ सलामी बल्लेबाज बी साई सुदर्शन के 67 रन (74 गेंद, पांच चौके, एक छक्का) की बदौलत 50 ओवर में सात विकेट पर 284 रन का स्कोर खड़ा किया। इसमें जगदीशन और सुदर्शन के बीच पहले विकेट के लिए 151 रन की साझेदारी बनी। जगदीशन इस तरह कुमार संगकारा, अलविरो पीटरसन और देवदत्त पडीक्कल के बाद लिस्ट ए पारियों में लगातार चौथा शतक जडऩे वाले चौथे बल्लेबाज बन गये। इससे पहले उन्होंने आंध्र, छत्तीसगढ़ और गोवा के खिलाफ शतक बनाये थे।
हरियाणा के गेंदबाज तमिलनाडु के बल्लेबाजों को रोकने में जूझते नजर आये। सुदर्शन के बाएं हाथ के स्पिनर निशांत सिद्धू की गेंद पर आउट होने से यह साझेदारी टूटी। बी अपराजित और बी इंद्रजीत जल्द ही मोहित शर्मा (43 रन देकर दो विकेट) का शिकार हो गए। अंशुल कंबोज ने जे कौशिक को आउट कर दिया। पर जगदीशन ने ‘पावर हिटर’ शाहरूख खान (46 रन) के साथ मिलकर तेजी से 61 रन जोड़े। जवाब में हरियाणा की टीम ने दूसरे ओवर में 2 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे।
सलामी बल्लेबाज सीके बिश्नोई और युवराज सिंह क्रमश: संदीप वारियर (33 रन देकर दो विकेट) और एम मोहम्मद (37 रन देकर दो विकेट) का शिकार हुए। हरियाणा इस खराब शुरूआत से नहीं उबर सका और लगातार अंतराल पर विकेट गंवाकर 28.3 ओवर में 133 रन पर सिमट गया। ऑफ स्पिनर अपराजित तमिलनाडु के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे जिन्होंने 24 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि आर सोनू यादव ने दो विकेट प्राप्त किए। अन्य मैचों में छत्तीसगढ़ ने बिहार को 63 रन से और गोवा ने अरुणाचल प्रदेश को 5 विकेट से पराजित किया।