CT 2025 : विराट कोहली ने रोनाल्डो स्टाइल में मनाया जश्न, फैंस हुए क्रेजी

punjabkesari.in Sunday, Mar 02, 2025 - 11:24 PM (IST)

खेल डैस्क : चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में विराट कोहली दुबई के मैदान पर फील्डिंग करते हुए खूब मजे लेते दिखे। भारतीय टीम जब पहली पारी में 249 रन बनाकर फील्डिंग कर रही थी, तभी विराट मस्ती के मूड में दिखे। उन्हें दर्शकों ने मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह सेलिब्रेशन मनाते हुए देखा गया। कोहली ने न्यूजीलैंड पारी के 8वें ओवर के दौरान यह सेलिब्रेशन मनाया जब रचिन रवींद्र की जल्द विकेट गिरने के बाद विल यंग और केन विलियमसन पारी को संभाल रहे थे। देखें वीडियो- 

View this post on Instagram

A post shared by ICC Hindi (@icchindiofficial)


कोहली और रोनाल्डो सोशल मीडिया साइट्स पर सबसे ज्यादा फॉलो होने वाले एथलीट्स में से एक है। रोनाल्डो के इंस्टाग्राम पर जहां 650 मिलियन फॉलोअर्स हैं तो वहीं, विराट के 270 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वह भारत के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले व्यक्ति भी हैं। विराट कोहली जहां इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सिर्फ सचिन तेंदुलकर और कुमार संगाकारा से ही पीछे हैं तो वहीं, रोनाल्डो के नाम पर सबसे ज्यादा क्लब गोल का रिकॉर्ड है। 

विराट पहले ही क्रिस्टियानो को अपना फेवरेट फुटबॉलर मानते आए हैं। साल 2019 में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि मैंने रोनाल्डो नाज़ारियो, रोनाल्डिन्हो, ओलिवर काह्न, लुका मोड्रिक, एंड्रेस इनिएस्ता, ज़ावी, लियोनेल मेस्सी और रोनाल्डो के प्रदर्शन का आनंद लिया। मेरे लिए क्रिस्टियानो हर किसी से पहले है। वह दृढ़ निश्चयी हैं और उनका काम किसी से पीछे नहीं है। वह सफलता चाहता है, आप इसे हर खेल में देख सकते हैं।


कोहली ने कहा कि रोनाल्डो। मुझे लगता है कि उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है और उन्होंने उन सभी को पार कर लिया है। वह अब तक देखे गए खिलाड़ियों में सबसे पूर्ण हैं और उनकी कार्य नीति, जैसा कि आपने पहले कहा, किसी से पीछे नहीं है। वह बहुत से लोगों को प्रेरित करते हैं। बहुत से लोग ऐसा नहीं करते हैं। वह एक नेता भी हैं और मैं उन्हें पसंद करता हूं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News