वैस्टइंडीज की टीम को लगा बड़ा झटका, खतरनाक सलामी बल्लेबाज हुआ जख्मी

punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2019 - 10:04 PM (IST)

जालन्धर : मैनचैस्टर के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल रही वैस्टइंडीज टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल मैच के दौरान बॉल का पीछा करते हुए वैस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज इविन लुईस की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। पहले पहल तो उन्होंने स्ट्रेचिंग से खुद को ठीक करने की कोशिश की। लेकिन जब बात नहीं बनी तो फिजियो को मैदान पर बुलाना पड़ा। दर्द ज्यादा बढऩे पर लुईस ने आखिरकार मैदान छोडऩा ही बेहतर छोड़ा। लुईस का जख्मी होना वैस्टइंडीज के खिए खतरनाक हो सकता है। वह ओपनर बल्लेबाज हैं। अब क्रिस गेल के साथ लुईस की जगह पर किस को भेजा जाए, इस पर इंडीज बोर्ड पसोपेश में होगा। 
VIDEO LINK

बांगलदेश के खिलाफ बनाए थे 70 रन
लुईस का यह विश्व कप में चौथा मैच है। पहले दो मैचों में वह तीन ही रन बना पाए थे लेकिन बांगलादेश के खिलाफ टॉटन के मैदान पर उन्होंने 70 रन बनाकर फॉर्म वापसी के सबूत दिए थे। न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाजी के आगे लुईस वैस्टइंडीज के लिए तुरुप का पत्ता साबित हो सकते थे। लेकिन अब उनकी चोट ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News