प्रैक्टिस मैच में ट्रेंट बोल्ट की रफ्तार के आगे बिखरा भारतीय टॉप ऑर्डर

punjabkesari.in Saturday, May 25, 2019 - 04:31 PM (IST)

जालन्धर : न्यूजीलैंड के खिलाफ लंडन के द ओवल में खेले गए प्रैक्टिस मैच में भारतीय टॉप ऑर्डर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के आगे पूरी तरह बिखर गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले रोहित शर्मा तो बाद में शिखर धवन 2-2 के स्कोर पर चलते बने। कप्तान विराट कोहली का साथ देने आए लोकेश राहुल महज 6 रन बनाकर बोल्ट की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद भारतीय कप्तान ने कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन 11वें ओवर में कोहली भी ग्रैंडहोम्म की गेंद पर बोल्ड हो गए।

पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट
बोल्ट का पावरप्ले में रिकॉर्ड बेहद अच्छा रहता है कि अगर हम पिछले वल्र्ड कप से अब तक के आंकड़े उठाकर देखें तो पता चलता है कि पावरप्ले में बोल्ट ने ही सबसे ज्यादा 47 विकेट झटके हैं। कमाल की बात तो यह है कि इस दौरान बोल्ट ने करीब 70 फीसदी गेंद डॉट भी फेंकी हैं। देखें रिकार्ड-
ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड, विकेट 47, इकोनमी 4.3, डॉट 70.०2
कासिगो रबाडा, दक्षिण अफ्रीका, विकेट 38, इकोनमी 4.5, डॉट 64.07
क्रिस वोक्स, इंगलैंड, विकेट 35, इकोनमी 4.4, डॉट 64.07
भुवनेश्वर कुमार, भारत, विकेट 30, इकोनमी 4.4, डॉट 64.02
मुशफिकुर रहमान, विकेट 29, इकोनमी 3.5, डॉट 67.04


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News