एसएसपी चौरसिया 13वें स्थान के साथ कोरिया में भारतीय गोल्फरों में शीर्ष पर

punjabkesari.in Friday, May 03, 2024 - 04:51 PM (IST)

सियोल : भारतीय गोल्फर एसएसपी चौरसिया (Shiv Chawrasia) शुक्रवार को यहां जीएस कैल्टेक्स मेक्यूंग ओपन के दूसरे चरण में 4 अंडर 67 का कार्ड खेलने के बाद संयुक्त रूप से 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। एशियाई टूर पर 2017 के बाद से कोई खिताब नहीं जीतने वाले चौरसिया ने पहले दौर में एक ओवर 72 का कार्ड खेला था। दूसरे दौर में शानदार खेल से वह संयुक्त 52वें स्थान से संयुक्त 13वें स्थान पर पहुंचने में सफल रहे। 

प्रतियोगिता में 5 भारतीय खिलाड़ियों में चौरसिया के अलावा सिर्फ अजीतेश संधू (71-71) ही कट हासिल करने में सफल रहे। वह संयुक्त रूप से 42वें स्थान पर है। शिव कपूर (75-69) एक शॉट से कट में जगह बनाने से चूक गए। एस चिक्कारंगप्प (78-79) संयुक्त 104वें जबकि करणदीप कोचर (78-79) का अभियान संयुक्त 129वें पायदान के साथ खत्म हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet