IND vs PAK, CWC 23 : ''मुझे पता था कि इस पिच पर कहां गेंदबाजी करनी है'', इनिंग के बाद बोले कुलदीप

punjabkesari.in Saturday, Oct 14, 2023 - 05:55 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वनडे विश्व कप 2023 के 12वें मैच में भारत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम को 42.5 ओवर में 191 रन पर ढेर कर दिया। कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। इनिंग के बाद कुलदीप ने कहा कि उन्हें पता था कि कहां गेंदबाजी करनी है। 

कुलदीप ने कहा, 'मैं विश्व कप का आनंद ले रहा हूं। मुझे पता था कि इस पिच पर कहां गेंदबाजी करनी है। ईमानदारी से कहूं तो गेंदबाजी के लिए मुश्किल विकेट है, यह धीमी गति का है। वे (पाकिस्तान) बहुत अधिक प्रयास नहीं कर रहे थे, इसलिए मैंने अपनी गति में बदलाव करते हुए इसे विकेट दर विकेट बनाए रखा। पहले सात ओवरों में हमने ज्यादा स्ट्रेच नहीं दी, वे ज्यादा कुछ करने की कोशिश नहीं कर रहे थे।' 

भारतीय स्पिनर ने कहा, 'रिजवान ने मुझे स्वीप नहीं किया, मैं उम्मीद कर रहा था कि वह खराब शॉट खेलेगा। मैं उसे (शकील) काफी स्वीप करते देख रहा हूं, इसलिए मैं इसे विकेट टू विकेट रखने की कोशिश कर रहा था। सौभाग्य से वह मुझे मिल गया। अविश्वसनीय (बड़ी भीड़ के सामने खेलना)। इस खेल से पहले बेहद उत्साहपूर्ण माहौल था। बस गेंदबाजी का आनंद लिया।' 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News