CWC 23 : पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर बोले समरविक्रमा, बताया क्या थी योजना

punjabkesari.in Tuesday, Oct 10, 2023 - 06:41 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेलने वाले श्रीलंका के सदीरा समरविक्रमा ने अपनी योजना का खुलासा किया। वनडे विश्व कप 2023 के 8वें मैच में समरविक्रमा ने 89 गेंदों पर 108 रन की पारी खेली जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल थे। 

समरविक्रमा ने शतक के बाद इनिंग ब्रेक में कहा, इस मैच में प्रदर्शन से वास्तव में खुश हूं। मुझे पहले शतक नहीं मिला था। मैं अपने करियर में शतक लगाना चाहता था, मैं आज सचमुच खुश हूं। पथुम निसांका और कुसल ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की, मेरी योजना सकारात्मक बल्लेबाजी करने और कुसल मेंडिस को स्ट्राइक देने की थी।' 

उन्होंने कहा, 'हम दोनों ने उस अवधि में वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। वह एक बेहतरीन साझेदारी थी। पहले कुछ ओवरों में, जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था, विकेट वास्तव में अच्छा था। आखिरी 15 ओवर में तेज गेंदबाजों को कुछ पकड़ मिली। मुझे लगता है कि आखिरी कुछ ओवरों में बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। नई गेंद के बाद इस विकेट पर पेस ऑफ एक अच्छा विकल्प है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News