CWG 2018: शूटर जीतू राय ने भारत को दिलाया 8वां गोल्ड

punjabkesari.in Monday, Apr 09, 2018 - 12:32 PM (IST)

गोल्ड कोस्ट: 21वें कॉमनवेल्थ खेलों के पांचवें दिन पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत के जीतू राय ने देश के लिए आठवां गोल्ड मेडल जीता है। इसी स्पर्धा में भारत के ओम मिथरवाल को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। फाइनल मुकाबले में जीतू ने 235.1 अंक हासिल किए, जबकि मिथरवाल को 214.3 अंक मिले। ऑस्ट्रेलिया के कैरी बेल ने इस इवेंट का सिल्वर मेडल हासिल किया।

इस सिल्वर मेडल के बाद अब भारत पदक तालिका में 15 पदक के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। भारत ने अब तक 8 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।

दिन की शुरुआत सिल्वर मेडल से
इससे पहले भारत ने पांचवे दिन की शुरुआत सिल्वर मेडल के साथ की। पुरुष वेटलिफ्टिंग के 105 भार वर्ग में प्रदीप सिंह ने सिल्वर मेडल हासिल किया। उन्होंने क्लीन एंड जर्क में 200 किलो उठाकर 352 का स्कोर बनाया। गोल्ड मेडल समोआ के सोनेले माओ को मिला जिन्होंने 360 का कुल स्कोर किया। कांस्य पर इंग्लैंड के ओवेन बोक्सल ने कब्जा किया जिन्होंने कुल 351 का स्कोर किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News