डेविड वार्नर की पत्नी कैंडिस वार्नर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2019 - 07:27 PM (IST)

जालन्धर : लॉर्ड्स के मैदान पर जब इंगलैंड और ऑस्टे्रलिया की टीमें क्रिकेट विश्व कप के तहत आमने-सामने होनी थी। तभी सोशल मीडिया पर डेविड वार्नर (David Warner) की पत्नी कैंडिस वार्नर (Candice Warner) अपने एक हॉट फोटोशूट के कारण चर्चा में आ गई। एथलीट रह चुकी कैंडिस इस फोटोशूट में एक स्टूल पर बैठी नजर आ रही है जबकि उन्होंने लाल रंग के अंतरवस्त्र पहने हुए हैं।

डेविड वार्नर और कैंडिस वार्नर के बच्चे 

david warner wife photo, Candice Warner

यह तस्वीरें कुछ महीने पहले की हैं लेकिन इसे जारी अब किया गया है। डेविड और कैंडिस के पहले से दो बच्चे ईवी और इंडी हैं। कैंडिस अब तीसरे बच्चे से प्रेग्रैंट हैं। उम्मीद है कि विश्व कप के दौरान ही वह अपने तीसरे बच्चे को भी जन्म दे सकती हैं।

david warner wife photo, Candice Warner

पिछले साल जब वार्नर साऊथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान बॉल टेंपरिंग में फंसे थे तो उनकी खूब किरकिरी हुई थी। दुनिया भर में हो रही ङ्क्षनदा से कैंडिस भी परेशान हो गई थी।

डेविड वार्नर की पत्नी कैंडिस है मॉडल 

david warner wife photo, Candice Warner

कैंडिस ने बाद में खुलासा किया था कि बॉल टेंपरिंग के बाद वह इतना दबाव में आ गई थी कि इस कारण उनका मिसकैरिज भी हो गया। अब वार्नर और कैंडिस अपने तीसरे बच्चे के इंतजार में हैं। बता दें कि कैंडिस एथलीट रहने के अलावा नामी मॉडल भी हैं।

david warner wife photo, Candice Warner

34 साल की कैंडिस पहली बार तब चर्चा में आई थी जब जनतक स्थल पर एक व्यक्ति के साथ उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल हुई थीं। हालांकि अब वह अपने पति वार्नर को लेकर काफी सीरियस है।

david warner wife photo, Candice Warner, david warner photos

बीते दिनों वार्नर ने भी विश्व कप में अपने अच्छे प्रदर्शन का श्रेय कैंडिस को ही दिया था। वार्नर ने कहा था कि वह कैंडिस ही थी जिन्होंने उन्हें धैर्य रखना सिखाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News