Mother''s Day पर भावुक हुए रोहित, विराट और युवराज सिंह, मां और पत्नी को दी शुभकामनाएं

punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 07:55 PM (IST)

मुंबई (महाराष्ट्र) : पूरी दुनिया मदर्स डे मना रही है। मां हमारे जीवन की सबसे पहली गुरु होती हैं। उनका स्थान भगवान से भी ऊपर होता है। वह हमें सिर्फ जन्म ही नहीं देती बल्कि वह हमें संस्कार, प्रेम और आत्मविश्वास से भी भरती हैं। इस दिन पर टीम इंडिया के वनडे कप्तान और दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने रविवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी मां पूर्णिमा शर्मा और पत्नी रितिका सजदेह को इस खास दिन की शुभकामनाएं दीं। रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी और मां के साथ तस्वीरें पोस्ट कीं कहानी, कैप्शन के साथ "हैप्पी मदर्स डे। उन लोगों के लिए जिन्होंने दुनिया को हमारी खुशहाल जगह बनाया।


यही नहीं, पूर्व ऑलराऊंडर युवराज सिंह ने भी मदर्स डे पर सबको शुभकामनाएं दीं। उन्होंने पोस्ट डालकर लिखा- मां हमेशा बहुत कुछ नहीं मांगती, लेकिन वे सब कुछ देती हैं - प्यार, ताकत, धैर्य और एक तरह की निस्वार्थता जो परिवारों को एक साथ रखती है। मैं भाग्यशाली हूँ कि मैं इसके साथ बड़ा हुआ हूं, और आज भी हर दिन इससे घिरा रहता हूं। हैप्पी मदर्स डे! हर चीज़ के लिए शुक्रिया। आप सभी को हमेशा प्यार। शभमन सिंह। हेजल कीच।

 


इस दौरान विराट कोहली ने भी सोशल मीडिया पर मातृ दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपनी मां के साथ एक पुरानी फोटो अपलोड की और साथ ही लिखा- दुनिया की सभी माताओं को मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं एक माँ की कोख से पैदा हुई, एक मां ने मुझे बेटे के रूप में स्वीकार किया और एक माँ को हमारे बच्चों के लिए एक मजबूत, पालन-पोषण करने वाली, प्यार करने वाली और सुरक्षा करने वाली माँ के रूप में विकसित होते देखा है। हम आपसे हर दिन और भी ज़्यादा प्यार करते हैं @anushkasharma

 

View this post on Instagram

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

 

वहीं, मुंबई इंडियंस ने भी मदर्स डे के उपलक्ष्य पर अपने खिलाड़ियों की ओर से मदर्स डे सेलिब्रेट किया। फ्रेंचाइजी की ओर से एक पोस्ट शेयर की गई जिसमें मुंबई इंडियंस पुरुष और महिला टीम के सितारे अपनी मां के साथ दिखे। इस पोस्ट को खूब लाइक्स मिले क्योंकि इसमें महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, पुरुष टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या भी अपनी मां के साथ दिखे। 

View this post on Instagram

A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News