DC vs LSG : डैथ ओवर्स के किंग बने ट्रिस्टन स्टब्स, सीजन में लगाया चौथा अर्धशतक

punjabkesari.in Tuesday, May 14, 2024 - 10:18 PM (IST)

खेल डैस्क : दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग के तहत लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) ने सीजन का चौथा अर्धशतक जड़ दिया। ट्रिस्टन ने सीजन में 71*(25) बनाम मुंबई, 57*(25) बनाम लखनऊ,  54(32) बनाम कोलकाता, 48*(25) बनाम मुंबई, 44*(23) बनाम राजस्थान, 41(20) बनाम राजस्थान, 26*(7) बनाम गुजरात, 15*(9) बनाम लखनऊ रन बनाए हैं। उन्होंने लखनऊ के खिलाफ मंगलवार को 25 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 57 रन बनाए जिससे दिल्ली की टीम चार विकेट के नुकसान पर 208 तक पहुंच गई।


आईपीएल 2024 में डेथ ओवरों में सर्वाधिक रन (16-20)
252 - ट्रिस्टन स्टब्स (स्ट्राइक रेट : 262.5)
226 - दिनेश कार्तिक (स्ट्राइक रेट : 226)
211 - निकोलस पूरन (स्ट्राइक रेट : 177.31)
205 - टिम डेविड (स्ट्राइक रेट : 181.42)
177 - शिवम दुबे (स्ट्राइक रेट : 198.88)
यही नहीं, वह इस सीजन में 18-20 ओवर में बेहद खतरनाक नजर आ रहे हैं। उन्होंने 54 गेंदों पर 173 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 320 रही है। जबकि उनके बल्ले से इस दौरान 13 चौके और 15 छक्के निकले हैं। 


ट्रिस्टन स्टब्स ने शानदर पारी के बाद कहा कि जब मैं अंदर गया तो यह काफी कठिन था। मैं खुद को कुछ तीव्रता पर नहीं रख सका, लेकिन एक बार जब मैं अंदर गया तो यह प्रवाहित होने लगा। मुझे हमेशा ऐसा लगता है कि मैं खुद को थोड़ा समय दे सकता हूं और फिर काम में लग सकता हूं। आप इस आधार पर कभी नहीं जान पाएंगे, लेकिन यह थोड़ा रुक रहा है और उम्मीद है कि यह पर्याप्त है। इतने सारे लोगों के सामने खेलना अविश्वसनीय है।

 

 

मैच की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। दिल्ली ने अभिषेक पोरेल के 58, शाई होप के 38, ऋषभ पंत के 33 तो ट्रिस्टन स्टब्स के 57 रनों की बदौलत 4 विकेट खोकर 208 रन बना लिए हैं। जवाब में खेलने उतरी लखनऊ ने ईशांत के शुरूआती ओवर में तीन विकेट के कारण खराब शुरूआत की।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जाइंट्स :
केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह चरक, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान
दिल्ली कैपिटल्स : अभिषेक पोरेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, गुलबदीन नैब, रसिख दार सलाम, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News