अभ्यास मैच में फेल हुए डिकॉक, शम्सी की गेंदबाजी से जीता दक्षिण अफ्रीका

punjabkesari.in Monday, Oct 18, 2021 - 08:08 PM (IST)

अबुधाबी : एडेन मार्कराम की 48 रन की पारी के बाद तबरेज शम्सी (18 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने टी-20 विश्व कप के अभ्यास मैच में सोमवार को यहां अफगानिस्तान पर 41 रन की बड़ी जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 5 विकेट पर 145 रन बनाने के बाद अफगानिस्तान को 8 विकेट पर 104 रन ही बनाने दिए।

अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (07) के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए मार्कराम ने 35 गेंद की पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए। उन्हें सलामी बल्लेबाज और कप्तान तेम्बा बावुमा का अच्छा साथ मिला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की।

बावुमा ने 39 गेंद में 31 रन की पारी में दो चौके लगाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए रासी वान डेर डुसेन से 21 और डेविड मिलर ने आखिरी ओवर में 10 गेंद में नाबाद 20 रन की पारी खेली। अफगानिस्तान की ओर से राशिद खान ने गेंदबाजी नहीं की। मुजीब उर रहमान ने चार ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट लिये। कप्तान मोहम्मद नबी और नवीन उल हक ने एक-एक विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही।

शुरुआती दो ओवरों में टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद और हजरतउल्लाह जजई बिना खाते खोले पवेलियन लौट गए। टीम इस झटके से उबर नहीं पाई और बल्लेबाज पूरी पारी के दौरान संघर्ष करते दिखे। नबी ने 29 गेंद में 34 रन की नाबाद पारी खेली लेकिन वह टीम के लिए काफी नहीं था। दक्षिण अफ्रीका के लिए शम्सी के तीन विकेट के अलावा लुंगी एनगिडी ने दो जबकि ब्योर्न फोर्टीन, डवेन प्रिटोरियस और केशव महाराज ने एक-एक विकेट लिया। 

Content Writer

Jasmeet

Related News

AFG vs SA : अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका से जीती वनडे सीरीज, दूसरा वनडे 177 रन से जीता

दक्षिण अफ्रीका के टी20 विश्व कप फाइनल गंवाने पर पूर्व कोच पहली बार बोले

21 दिन में 6 वनडे, 2 टी20 खेलेगी दक्षिण अफ्रीका, डीकॉक पर बोले कोच- दरवाजे खुले हैं...

SA vs AFG 1st ODI : साऊथ अफ्रीका 106 रन पर ढेर, इस गेंदबाज ने की हालत पतली

तनुष कोटियान और शम्स मुलानी की शानदार गेंदबाजी, इंडिया ए ने इंडिया डी को 186 रनों से हराया

Duleep Trophy : शम्स मुलानी का अर्धशतक, इंडिया ए पहले दिन 288/8

हेड की दमदार बल्लेबाजी और जम्पा की शानदार गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया से पहला टी20 मैच हारा इंग्लैंड

क्रिकेट ज्ञान परखें : गेंदबाजी के इन 6 गजब रिकॉर्ड के बारे में क्या जानते हैं आप ?

मोईन अली का संन्यास, द. अफ्रीका के खिलाफ इस ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज के लिए जाने जाएंगे

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी : भारत ने जापान को दी करारी हार, लगातार दूसरा मैच जीता