डी कॉक का शानदार शतक, पहले वनडे में अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2020 - 11:51 AM (IST)

केप टाउन: कप्तान क्विंटन डी कॉक (107) के शानदार शतक और मध्य क्रम के बल्लेबाज टी बवूमा (98) की हरफनमौला पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को इंग्लैंड को पहले वनडे में सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतने के बाद इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 258 रन बनाने के साथ ही मेजबान टीम के सामने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 14 गेंद शेष रहते ही तीन विकेट पर 259 रन बनाकर मैच जीत लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और 25 रन के स्कोर पर हेंड्रिक्स के रूप में उसे पहला झटका लगा। हेंड्रिक्स (6) को वोक्स ने विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच कराया। इसके बाद कप्तान डी कॉक (107) ने बवूमा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 173 रन की मैच विजयी साझेदारी की। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कप्तान क्विंटन डी कॉक ने सर्वाधिक 107 रन बनाए। डी कॉक ने 113 गेंदों की अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया। बवूमा ने अपने कप्तान का बखूबी साथ दिया और 103 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौकों और दो बेहतरीन छक्कों की मदद से शानदार 98 रन बनाए। डी कॉक (107) रूट की गेंद पर बोल्ड आउट हुए। बवूमा (98) को जाडर्न ने पगबाधा किया। डुसन (नाबाद 25) और जे टी स्मट्स (नाबाद 1) ने 14 गेंदें शेष रहते ही मेजबान टीम को जीत दिला दी। इंग्लैंड की ओर से वोक्स, रूट और जाडर्न ने एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (32) और जॉनी बेयरस्टो (19) ने सधी हुई शुरुआत देने की कोशिश की, लेकिन रॉय के आउट होने के बाद मेहमान टीम के नियमित अंतराल पर लगातार विकेट गिरते रहे। जेसन रॉय (32) और जानी बेयरस्टो (19) ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े लेकिन ये दोनों लगातार ओवरों में पवेलियन लौट गए। जो रूट (17) इसके बाद रन आउट हुए। कप्तान इयोन मोर्गन (11) भी कुछ खास नहीं कर सके और शम्सी की गेंद पर स्लिप में कैच थमा बैठे। टाम बेंटन (18) और सैम कुरर्न (07) को भी इसके बाद शम्सी ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। एक समय इंग्लैंड ने 131 रन के स्कोर पर छह विकेट गंवा दिए थे, लेकिन डेनली (87) और क्रिस वोक्स (40) ने सातवें विकेट के लिए 91 रन जोड़कर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। डेनली और वोक्स ने इसके बाद पारी को संभाला। डेनली ने 103 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के मारे। डेनली पारी के अंतिम ओवर में पवेलियन लौटे। दक्षिण अफ्रीका की ओर से बायें हाथ के चाइनामैन गेंदबाज तबरेज शम्सी ने 38 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News