मैच के दौरान मंगेतर के बारे में पूछते नजर आए दीपक चाहर, बहन मालती ने शेयर की वीडियो
punjabkesari.in Thursday, Nov 18, 2021 - 05:19 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 165 रन के लक्ष्य को 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। वहीं इस मैच में दीपक चाहर भी खेल रहे थे। मैच में वह कुछ खास तो नहीं कर पाए पर उन्होंने खतरनाक दिख रहे मार्टिन गुप्टिल को आउट कर टीम को राहत दिलाई। वहीं दीपक चाहर की बहन मालती चाहर भी मैच देखने के लिए स्टेडियम गई थी। इसकी वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की।
दीपक चाहर की बहन मालती चाहर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में दीपक चाहर फिल्डिंग करते समय बहन मालती के साथ बात करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में मालती दीपक को जोर से आवाज देकर बुला रही हैं। वहीं बाउंड्री लाइन पर खड़े दीपक भी उनसे बात करने के लिए आ गए।
मालती ने जैसे ही दीपक को आवाज दी तो उन्होंने आते ही अपनी बहन से सवाल पूछ लिया कि किधर है वो? इसके जवाब में मालती कहती हैं कि वह उधर है। दीपक और मालती किसे लेकर बात कर रहे हैं यह बताना मुश्किल है। पर अनुमान यह लगाया जा रहा है कि दीपक चाहर अपनी मंगेतर जया भारद्वाज के बारे में पूछ रहे थे। आईपीएल के दौरान ही दीपक चाहर ने जया को सभी के सामने प्रपोज किया था।
इस वीडियो के साथ मालती लिखती हैं कि मेरा आज का फैन मोमेंट और मैं हमेशा से यह करना चाहती थी। मालती की इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं और शेयर कर रहे हैं। गौर हो कि जयपुर का मैदान दीपक चाहर का घरेलू मैदान है। जयपुर में काफी समय के बाद कोई टी20 मैच खेला गया।