गत चैम्पियन ओसाका ऑस्ट्रेलियाई ओपन में हारी
punjabkesari.in Friday, Jan 21, 2022 - 05:46 PM (IST)

मेलबर्न : गत चैंपियन नाओमी ओसाका तीसरे दौर में अमांडा अनिसिमोवा से 4-6, 6-3, 7-6 से हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर हो गई। बीस साल की अनिसिमोवा ने मार्गरेट कोर्ट एरिना में तीसरे सेट में टाईब्रेकर से पहले दो मैच प्वाइंट बचाए और फिर ऐस लगाकर मुकाबला अपने नाम किया।
उन्होंने ओसाका के 21 के मुकाबले 46 विनर्स लगाए। अनिसिमोवा ने मैच के पहले गेम में दो बार डबल फॉल्ट करके 13वीं वरीयता प्राप्त ओसाका को शुरुआती ब्रेक दिया। लेकिन उसने दूसरे सेट में 15 विनर्स लगाए अगले दौर में उनका सामना शीर्ष रैंकिंग की ऐश बार्टी से होगा।