डेवोन कॉनवे ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, इंग्लैंड में डेब्यू टेस्ट में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
punjabkesari.in Thursday, Jun 03, 2021 - 05:03 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन बड़ा रिकाॅर्ड कायम करते हुए डेब्यू टेस्ट में शतक का रिकाॅर्ड अपने नाम किया था। इसी के साथ ही उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के 25 साल पुराने डेब्यू टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने (131) के रिकाॅर्ड को भी तोड़ा था। आज (गुरुवार) इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन काॅन्वे ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। काॅन्वे इंग्लैंड में पुरुषों के टेस्ट डेब्यू में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
काॅन्वे ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन 156 रन बनाकर इंग्लैंड में टेस्ट डेब्यू में सर्वोच्च स्कोर का रिकाॅर्ड अपने नाम किया। उन्होंने इस मामले में केएस रंजीतसिंहजी को पीछे छोड़ा जिन्होंने 1896 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में 154 रन बनाए थे। इंग्लैंड के डब्ल्यूजी ग्रेस इस सूची में दूसरे स्थान पर थे क्योंकि उन्होंने 1880 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पदार्पण पर 152 रन बनाए थे।
इंग्लैंड में टेस्ट डेब्यू में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी :
डेवोन कॉनवे - 156 रन
रंजीतसिंहजी - 154 रन
डब्ल्यूजी ग्रेस - 152 रन
पीटर मेयू - 138 रन
सौरव गांगुली - 131 रन
गौर हो कि न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज कॉनवे ने डेब्यू टेस्ट में अपने दमदार शतक के बाद कहा था कि क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में अपने पहले मैच में शतक बनाने का विचार उनके दिमाग में कभी नहीं आया था। कॉनवे ने कहा था कि वह (डेब्यू पर शतक बनाना) मेरे दिमाग में कभी नहीं आया। मैंने टेस्ट में पदार्पण, इस स्तर पर खेलने का मौका बस यही सोचा था। उन्होंने कहा, क्रिकेट वेलिंगटन और ब्लैक कैप्स से अवसर के लिए बहुत खुश और आभारी हूं। एक बहुत ही खास एहसास और निश्चित रूप से मैंने उस बारे में नहीं सोचा था जब मैंने यह किया।