IPL 2019: धोनी ने किया बड़ा खुलासा, बताया कैसे करते हैं इतनी तेज स्टंपिंग

punjabkesari.in Thursday, May 02, 2019 - 01:22 PM (IST)

चेन्नई: महेंद्र सिंह धोनी स्टंप के पीछे काफी फुर्तीले हैं और इस अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस तेजी के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने यह कौशल टेनिस बॉल क्रिकेट से सीखा है। अपनी तेज स्टंपिंग के बारे में बात करते हुए धोनी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह चीज टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलने से आई है। लेकिन आपको फिर भी बेसिक्स की जानकारी होनी चाहिए और आपको उस स्तर तक पहुंचना चाहिए।' 

PunjabKesari
कप्तान धोनी इस मौजूदा आईपीएल में शानदार फार्म में हैं और बुखार व पीठ के दर्द के कारण दो मैच में बाहर बैठने के बाद उन्होंने 22 गेंद में 44 रन की नाबाद पारी खेली जिससे चेन्नई सुपरकिंग्स ने बुधवार की रात दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 179 रन बनाये। धोनी से उनकी पारी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि उन्होंने गेंदबाजी वैरिएशन समझने के लिए विकेट पर काफी समय बिताया और अंत में चेन्नई सुपरकिंग्स को मैच विजयी स्कोर तक पहुंचाया। 
 
PunjabKesari
अंतिम ओवर के बारे में पूछने पर कहा, ‘गेंद को देखो और फिर हिट करो। आपने समय बिताया है तो आप वैरिएशन जानते हो। जो 10-15 गेंद खेल चुका है, उसके लिए यह आसान हो जाता है।' बांए हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा ने तीन विकेट झटके थे, उन्होंने कहा कि विकेट से स्पिनरों को मदद मिली। उन्होंने कहा, ‘विकेट टर्न ले रहा था, जिससे निश्चित रूप से मैंने गेंदबाजी का लुत्फ उठाया। मैं सही लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी कर रहा था और बाकी काम विकेट कर रहा था।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News