DHONI को तुमपर नाज होगा... नेपाल के विकेटकीपर की एफर्ट देख फैंस हुए खुश, वीडियो
punjabkesari.in Wednesday, Dec 28, 2022 - 09:53 PM (IST)

खेल डैस्क : क्रिकेट जगत में महेंद्र सिंह धोनी को न सिर्फ आईसीसी की तीनों ट्रॉफियां जीतने वाले एकमात्र कप्तान के रूप में जाना जाता है, बल्कि उन्हें एक बेहतरीन विकेटकीपर के तौर पर भी जाना जाता है। पूर्व भारतीय कप्तान ने स्टंप के पीछे अपने शानदार प्रदर्शन के साथ पिछले कुछ वर्षों में अविश्वसनीय रन आऊट किए हैं। धोनी का नो-लुक रनआउट सर्वाधिक लोकप्रिय रहा। अब इसी स्टाइल को कापी कर नेपाल के विकेटकीपर अर्जुन साउद चर्चा में आ गए हैं।
उक्त एक्शन नेपाल में खेले गए टी-20 मैच के दौरान देखने को मिला। विराटनगर सुपर किंग्स और जनकपुर रॉयल्स के बीच मैच खेला जा रहा था। खेल के नौवें ओवर में सऊद ने अविश्वसनीय डाइव लगाकर विकेट उखाड़ दीं जिससे संदीप जोरा को ड्रेसिंग रूम वापस आना पड़ा। दरअसल, बल्लेबाज हलका शॉट लगाकर एक रन के लिए दौड़ा था। फील्डर में गेंद फील्ड करने के बाद गेंद थ्रो की जोकि विकेटकीपर से दूर जा रही थी। अर्जुन ने अपने दाएं ओर छलांग लगाई और बिना देखे ही विकेट की ओर गेंद उछाल दी। गेंद विकेट से लगी और नॉन स्ट्राइक एंड से दौड़ लगा रहे संदीप जोरा रन आऊट हो गए। देखें वीडियो-
??????????? ????????? ?????? ?????????? ???????? ??????? ??????? ?????? ? ??????? T20?? ???????? ????????? ?????? ????????? ?????? ?????? ?????? ??????????????? ???? ????? ????????? ?? ??? ????? ????? ????? ?? Just Wow!?????? pic.twitter.com/ba6Rt4erUp
— ????? (@RaameshKoirala) December 27, 2022
अर्जुन की फील्डिंग देखकर फैंस ने उनकी तुलना सीधी महेंद्र सिंह धोनी से की।
#MSDhoni would be proud of the lad.
— Pushpak Newar (@pushpaknewar) December 27, 2022