भारत में नहीं चलेगी अलग प्रारूप में अलग कप्तान की नीति : दिनेश कार्तिक

punjabkesari.in Thursday, Mar 03, 2022 - 10:17 PM (IST)

मोहाली : अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम के लिए सभी तीन प्रारूप में एक ही कप्तान का समर्थन करते हुए कहा कि अलग प्रारूप में अलग कप्तान की नीति यहां नहीं चलेगी। कार्तिक ने श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के साथ टेस्ट कप्तान के रूप में पदार्पण करने जा रहे रोहित शर्मा को सभी प्रारूपों में कप्तान बनाए जाने की सराहना की।

कार्तिक ने ‘आईसीसी रिव्यू’ में कहा- भारत जैसे क्रिकेट देश को एक कप्तान की जरूरत है। उन्होंने कहा- सभी तीनों प्रारूप के लिए एक कप्तान के साथ काम करना काफी आसान है। 

कार्तिक ने कहा- मुझे याद है कि महेंद्र सिंह धोनी ने कहा था कि भारत में अलग प्रारूप के लिए अलग कप्तान की नीति इतनी अच्छी तरह काम नहीं करेगी। हमारे साथ ऐसा अनुभव नहीं हुआ है इसलिए हमें नहीं पता। लेकिन अगर इस समय मैं देखूं तो मुझे लगता है कि वह (रोहित) सही व्यक्ति है। वह जब भी किसी चीज को छूता है तो वह सोना बन जाती है। वह जिस भी श्रृंखला का हिस्सा रहा उसे आसानी से जीता।

कार्तिक ने भारतीय गेंदबाजों का इस्तेमाल करने के तरीके और युवा खिलाड़ियों का साथ देने के लिए भी रोहित की सराहना की। भारत ने हाल में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में 3-0 के समान अंतर के साथ क्लीनस्वीप किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News