T20 WC 2024 : भारत-पाक मैच की दीवानगी अलग लेवल पर, टिकट का रेट 2 लाख के पार

punjabkesari.in Saturday, May 18, 2024 - 11:03 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : टी20 विश्व कप एक जून से शुरू होने वाला है। इस दौरान जो एक मैच दर्शकों के लिए सबसे ज्यादा महत्व रखता है वह है भारत-पाकिस्तान मुकाबला। इस बार भी इन दोनों टीमों के बीच मैच को लेकर उत्साह चरम पर है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टी20 विश्व कप में भारत-पाक की एक टिकट का रेट 2 लाख से भी पार चला गया है। 

9 जून को भारत-पाकिस्तान मुकाबला 

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 9 जून को नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसकी दर्शक क्षमता 34 हजार है और इसका निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। 

भारत-पाक मैच टिकट का रेट 

अमरीका में होने वाले भारत-पाक मुकाबले का सबसे महंगा टिकट 229625 रुपए का है। वहीं, सबसे सस्ता टिकट 25 हजार रुपए का है। इस मुकाबले के 90 फीसदी टिकट बिक भी चुके हैं। इसके जनरल स्टैंड के टिकट का मूल्य 300 डॉलर का है। वहीं क्लब कॉर्नर का टिकट सबसे महंगा 2750 डॉलर का है। भारत के किसी भी मुकाबले का टिकट 7515 रुपए से कम का नहीं है। वहीं, ओमान और स्कॉटलैंड का सबसे सस्ता टिकट सिर्फ छह डॉलर है। 

टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल 

05 जून, बुधवार : भारत बनाम आयरलैंड, नासौ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क
09 जून रविवार : भारत बनाम पाकिस्तान, नासौ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क
12 जून, बुधवार : यूएसए बनाम भारत, नासौ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क
15 जून : शनिवार : भारत बनाम कनाडा, सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क और ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, लॉडरहिल 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News