अब दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट से संन्यास को लेकर सुनाया अपना फैसला

punjabkesari.in Wednesday, Dec 05, 2018 - 06:58 PM (IST)

चेन्नईः सलामी बल्लेबाज गाैतम गंभीर ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। अब उनके बाद दिनेश कार्तिक ने भी इसपर अपना फैसला सुनाया। हालांकि, भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि उन्होंने अभी भी टीम में अपना योगदान देने का फैसला सुनाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि सीमित ओवरों के क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए उनका प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है। इससे साबित होता है कि कार्तिक अभी भी क्रिकेट खेलना चाहते हैं यानि की अंतरराष्ट्रीय स्तर से भी संन्यास नहीं लेना चाहते।
dinesh karthik image

टीम को जीतना चाहते हैं खिताब

यह पूछने पर कि क्या वह भी इस बारे में सोच रहे हैं, कार्तिक ने कहा, ‘‘नहीं, मैंने इस बारे में नहीं सोचा क्योंकि मैं तमिलनाडु की ओर से खेलने का लुत्फ उठाता हूं। मुझे लगता है कि इस खेल का एक मजा अपने राज्य के लिए खेलना भी है।’’ तमिलनाडु और केरल के बीच गुरुवार से शुरू होने वाले रणजी ट्राॅफी एलीट ग्रुप बी मैच से पहले कार्तिक ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जिस पल मुझे लगेगा कि लोग मुझे तमिलनाडु की ओर से खेलते हुए बोझ के रूप में देख रहे हैं तो मैं पीछे हट जाऊंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं तमिलनाडु के लिए जितना संभव हो उतने समय तक खेलना चाहता हूं क्योंकि मैं रणजी ट्राॅफी खिताब जीतना चाहता हूं। अब तक इसे नहीं जीत पाया इसलिए तमिलनाडु के लिए जितने वर्ष खेलूंगा इसे जीतने का प्रयास करता रहूंगा।’’
dinesh karthik image

इस विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए 2018 काफी अच्छा रहा जिसमें उन्होंने श्रीलंका में निधास ट्राफी के फाइनल में भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई। हाल में आस्ट्रेलिया में भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा रहे कार्तिक ने कहा, ‘‘यह बेहतरीन वर्ष रहा। मैं जहां हूं वहां पर होने की खुशी है। अगामी वर्ष को लेकर उत्सुक हूं। असल में यह रोचक समय है।’’ कार्तिक ने हालांकि कहा कि वह अभी 50 ओवर के विश्व कप के बारे में नहीं सोच रहे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं काफी आगे के बारे में नहीं सोच रहा। क्योंकि जैसे ही मैं विश्व कप के बारे में सोचना शुरू करूंगा तो मेरे ऊपर और दबाव बन जाएगा।’’
dinesh karthik image

अभी क्रिकेट पर ध्यान देने की जरूरत

कार्तिक ने कहा, ‘‘बेशक अभी आस्ट्रेलिया श्रृंखला, न्यूजीलैंड श्रृंखला है... काफी क्रिकेट होने वाला है, मुझे इस पर ध्यान देने की जरूरत है... मैं वहां सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता हूं।’’ कार्तिक से जब यह पूछा गया कि क्या उनका ध्यान राष्ट्रीय टी20 टीम में अपनी जगह पक्की करने पर है तो उन्होंने कहा कि वह प्रत्येक मैच में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए प्रत्येक मैच अच्छा प्रदर्शन करने का मौका है, पिछले कुछ वर्षों से मैं इसी तरह खेल रहा हूं। अब रणजी ट्राफी है। मुझे अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है।’’ तमिलनाडु की टीम चार मैचों में सिर्फ पांच अंक जुटा सकी है और काॢतक ने कहा कि टीम को नाकआउट में जगह बनाने के लिए विशेष क्रिकेट खेलना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Related News