अनुष्का संग दीवाली समारोह के लिए निकले Virat Kohli, कप्तान रोहित शर्मा ने भी शेयर की फोटो
punjabkesari.in Saturday, Nov 11, 2023 - 09:58 PM (IST)
खेल डैस्क : टीम इंडिया ने दीवाली के शुभ अवसर पर क्रिकेट विश्व कप 2023 (Cricket world cup 2023) के तहत नीदरलैंड के खिलाफ बेंगलुरु के मैदान पर रविवार को मुकाबला खेलना है। इससे पहले भारतीय स्टार प्री दीवाली के लिए इकट्ठा हुए। इस दौरान भारतीय स्टार विराट कोहली (Virat Kohli) पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ समारोह में हिस्सा लेने के लिए निकले। अनुष्का इस दौरान पंजाबी सूट में नजर आई जबकि विराट ने भी ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी हुई थी। दोनों की होटल से बाहर निकलते की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। देखें-
Virat Kohli And @AnushkaSharma at Team India's Diwali Celebration.🪔💚🩷#Virushka #HappyDiwali #TeamIndia #CWC23 @imVkohli pic.twitter.com/rp4ey1YOjH
— virat_kohli_18_club (@KohliSensation) November 11, 2023
शुभमन ने शेयर की सेल्फी
भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने भी दीवाली से पहले कुर्ते पायजामा में सेल्फी शेयर की। उन्होंने सोशल मीडिया पर ईशान किशन, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज के साथ भी एक फोटो शेयर की जिसे क्रिकेट फैंसने बेहद पसंद किया।
भारतीय कप्तान दिखे पत्नी संग
इसी तरह भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा दीवाली समारोह में हिस्सा लेने के लिए पत्नी रितिका सजदेह के साथ तैयार हुए। दोनों ने इस दौरान ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी हुई थी। रोहित ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है जिसे फैंस ने खूब पसंद किया।
सूर्यकुमार यादव ने भी शेयर की पत्नी के साथ फोटो।