जोकोविच को हराकर नडाल नौवीं बार इटालियन ओपन चैंपियन बने

punjabkesari.in Monday, May 20, 2019 - 02:13 PM (IST)

रोम: गत चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल ने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को रोमांचक फाइनल मुकाबले में 6-0, 4-6, 6-1 से हराकर करियर में नौवीं बार इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। नडाल का यह रोम में रिकार्ड नौवां खिताब है जबकि ओवरऑल 34वां मास्टर्स खिताब है। 

PunjabKesari
हालांकि दूसरे सेट में जोकोविच ने जबरदस्त वापसी कर ली और नडाल की सर्विस ब्रेक करते हुये स्कोर 5-4 पहुुंचा दिया। सर्बियाई खिलाड़ी ने फिर 6-4 से सेट जीता और मुकाबला 1-1 की बराबरी पर आ गया। विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी ने लेकिन वापसी की और निर्णायक सेट जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया। हालांकि तीसरे सेट में जोकोविच ने बहुत संघर्ष नहीं किया और अपनी सर्विस गंवा दी, वह इससे इतने नाराज़ दिखे की अपना रैकेट ज़मीन पर पटककर तोड़ दिया। 

PunjabKesari
नडाल ने जीत के बाद कहा, ‘मेरे लिए यहां आना हमेशा सम्मान की बात होती है। मुझे आज भी याद है जब मैं 2005 में यहां आया था। यहां वापिस आना और इतने वर्षों बाद भी ट्रॉफी जीतना कमाल का अहसास है। मेरे लिए यह सप्ताह आसान नहीं रहा है।' नडाल अब 26 मई से रिकार्ड 12वीं बार फ्रेंच ओपन खिताब के लिए उतरेंगे। मोंटे कार्लो, बार्सिलोना और मैड्रिड के सेमीफाइनल में हारने के बाद नडाल फिर से रोलां गैरों में ऊंचे मनोबल के साथ उतरेंगे। यह नडाल का 81वीं टूर्नामेंट खिताब भी है और मास्टर्स 1000 सीरीज़ में उन्होंने जोकोविच के खिलाफ 34-33 से बढ़त बना ली है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News