क्वींस क्लब : जोकोविच और सिलिच में होगा खिताबी मुकाबला

punjabkesari.in Sunday, Jun 24, 2018 - 08:08 PM (IST)

लंदन : पूर्व नंंबर एक और अब विश्व रैंकिंग में 22वें नंबर पर खिसक चुके सर्बिया के नोवाक जोकोविच अपनी वापसी का सिलसिला जारी रखते हुए क्वींस क्लब टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं जहां अब उनके सामने टॉप सीड क्रोएशिया के मारिन सिलिच की चुनौती होगी। अपने करियर में 800 जीत दर्ज कर चुके जोकोविच ने सेमीफाइनल में फ्रांसीसी खिलाड़ी जेरेमी चार्डी को 7-6, 6-4 से हराया। जोकोविच का चार्डी के खिलाफ अब 11-0 का करियर रिकॉर्ड हो गया है।
जोकोविच का यह 99वां टूर फाइनल है। इससे पहले 98 फाइनल में उनका रिकॉर्ड 68-30 का है। जोकोविच 2010 के बाद इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं। विश्व के छठे नंबर के खिलाड़ी क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को 7-6,7-6 से हराया और फाइनल में पहुंच गए। सिलिच चौथी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं और यहां दूसरे खिताब के लिए उतरेंगे। सिलिच ने क्वींस क्लब में छह साल पहले 2012 में खिताब जीता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News