विनेश फोगाट से बोले पीएम मोदी : जीत को सर पर चढ़ने ना दो, हार को मन में बसने ना दो
punjabkesari.in Wednesday, Aug 18, 2021 - 01:10 PM (IST)

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर टोक्यो 2020 ओलंपियन के साथ नाश्ते की बैठक में पहलवान विनेश फोगट के साथ विशेष बातचीत की, जिसे वर्तमान में भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) द्वारा कथित अनुशासनहीनता के लिए निलंबित कर दिया गया है।
ओलंपिक के बाद से पिछले कुछ हफ्तों में उथल-पुथल के बाद पहलवान का मनोबल बढ़ाने के लिए मोदी विनेश के पास पहुंचे। मोदी ने कथित तौर पर पहलवान से कहा कि वह न केवल उनके कौशल के प्रशंसक थे बल्कि उन्होंने खेल में उनके परिवार के योगदान का भी सम्मान किया।
पीएम ने विनेश से यह भी कहा कि 26 वर्षीय के लिए एक महत्वपूर्ण बात साबित हो सकती है कि "आत्म-क्रोध" और "निराशा" की भावनाओं से बचने की जरूरत है। मोदी ने विनेश से कहा, 'जीत को सर पर चढ़ने ना दो, हार को मन में बसने ना दो (जीत में अहंकारी मत बनो और हार से मत उलझो)।'