विश्व कप से पहले गरजे विंडीज खिलाड़ी ब्रेथवेट, कहा- हमें कम मत समझना

punjabkesari.in Friday, Mar 22, 2019 - 06:18 PM (IST)

लकाता : स्टार हरफनमौला कार्लोस ब्रेथवेट ने कहा है कि वेस्टइंडीज टीम अगर इंग्लैंड के खिलाफ हार ही में किया गया प्रदर्शन दोहराती है तो आईसीसी विश्व कप में उसके आगे तक जाने की उम्मीद है। वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड से टेस्ट श्रृंखला 2.1 से जीती और वनडे श्रृंखला 2.2 से ड्रा रही।

ब्रेथवेट ने से कहा, ‘मैं नहीं चाहता कि हम पर छिपे रूस्तम या प्रबल दावेदार जैसा कोई ठप्पा लगे। हमने हाल ही में बेहतरीन क्रिकेट खेला है और उसे दोहरा सके तो हम खिताब के दावेदारों में से होंगे।’ उन्होंने कहा, ‘हम अच्छी टूर्नामेंट टीम हैं और उम्मीद है कि तीसरा विश्व कप जीत सकेंगे। खिलाड़ियों के नजरिए से कहूं तो हममें विश्व कप जीतने का विश्वास है और हम सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलेंगे।’ 

उन्होंने कहा कि आंद्रे रसेल के रूप में उनके पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौलाओं में से एक है। उन्होंने कहा, ‘वह शायद इस प्रारूप में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला है। मैं उससे बहुत कुछ सीखता हूं।’ कोलकाता नाइट राइडर्स ने पांच करोड़ रूपए में ब्रेथवेट को खरीदा था। ब्रेथवेट ने कहा, ‘मेरे छोटे आईपीएल कैरियर में केकेआर ने हमेशा मुझ पर बोली लगाई। मैने अपने तीन आईपीएल में केकेआर को करीब से देखा है और अब उन्होंने त्रिनबैगो नाइट राइडर्स को भी ले लिया है। यह एक सुखी परिवार जैसा है।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News