11वें नंबर पर उतरे इस बल्लेबाज ने T20 में बनाया सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकाॅर्ड

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2019 - 06:34 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट जगह में हर दिन कोई न कोई रिकाॅर्ड बनता और टूटता है। कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के दौरान बारबाडोस के खिलाफ खेलते हुए सेंट किट्स के खिलाड़ी डोमिनिक ड्रेक्स ने 11 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकाॅर्ड बना दिया है। उन्होंने 14 गेंदों में 34 रनों की तूफारी पारी खेलते हुए ये रिकाॅर्ड बनाया है। इससे पहले कोई भी खिलाड़ी 11 नम्बर पर उतरते हुए इतने रन नहीं बना सका है। 

ड्रेक्स ने 11वें नंबर पर उतरने के बाद तूफानी पारी खेलते हुए 14 गेंदों में 3 छक्के और 3 चौके लगाकर सभी को हैरान कर दिया और 34 रनों के साथ 11वें नम्बर पर टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए। ड्रेक्स की इसी पारी की बदौलत 119 पर 9 विकेट गंवाने वाली सेंट किट्स ने 20 ओवर में 168 रन बनाए। ड्रेक्स की इस पारी से टीम ने मजबूत स्कोर को बना लिया लेकिन इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा। 

बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 18 रन से हराकर कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019 में पहली जीत दर्ज की। लेनिको बाउसर ने 62 और जॉनसन चार्ल्स ने 52 रनों की पारी खेली जबकि जेपी ड्युमिनी ने भी महज 18 गेंदों में 43 रन बनाए जिस कारण बारबाडोस की जीत हुई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News