ड्रग का मामला : रूसी अदालत ने अमरीकी बास्केटबॉल खिलाड़ी ग्रिनर की सजा बरकरार रखी
punjabkesari.in Tuesday, Oct 25, 2022 - 07:09 PM (IST)

मास्को : रूस की एक अदालत ने अमरीकी बास्केटबॉल स्टार ब्रिटनी ग्रिनर की अपील को खारिज करते हुए ड्रग रखने के आरोप में उन्हें दी गई नौ साल की जेल की सजा को बरकरार रखा है। फीनिक्स मर्क्यूरी की खिलाड़ी और दो बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता ग्रिनर को चार अगस्त को दोषी ठहराया गया था।
पुलिस ने कहा कि मॉस्को के शेरेमेतियोवो हवाई अड्डे पर उनके सामान में भांग मिली थी। मास्को की अदालत ने मंगलवार को उनकी सजा बरकरार रखी। उनकी सजा में एक दिन को 1.5 दिन की जेल के रूप में गिना जाएगा, इसलिए इस खिलाड़ी को नौ साल से कम जेल की सजा काटनी होगी।