जियोर्जी को लगातार सेटों में हराकर प्राग ओपन के क्वाटर्रफाइनल में पहुंची मर्टेन्स

punjabkesari.in Thursday, Aug 13, 2020 - 08:16 PM (IST)

प्राग : तीसरी वरीयता प्राप्त बेल्जियम की एलिस मर्टेन्स ने इटली की कैमिला जियोर्जी को बुधवार को लगातार सेटों में 6-4, 6-2 से हराकर प्राग ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वाटर्रफाइनल में प्रवेश कर लिया है। 

24 वर्षीय मर्टेन्स का क्वाटर्रफाइनल में वाइल्ड काडर् यूजीन बुकाडर् से मुकाबला होगा जिन्होंने तमारा जिदानसेक को तीन सेटों के कड़े संघर्ष में 7-6, 6-7, 6-2 से हराया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News