क्रिकेट के मैदान में एलिस पैरी की वापसी, न्यूजीलैंड श्रृंखला के लिए आस्ट्रेलियाई टीम में मिली जगह
punjabkesari.in Friday, Aug 21, 2020 - 12:18 PM (IST)

मेलबर्न: हैमस्ट्रिंग चोट से उबर रही स्टार हरफनमौला एलिस पैरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ सितंबर में होने वाली टी20 और वनडे श्रृंखला के लिए आस्ट्रेलिया की 18 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है लेकिन फिट होने पर ही वह खेल सकेगी। न्यूजीलैंड टीम तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने ऑस्ट्रेलिया जाएगी।
राष्ट्रीय चयनकर्ता शॉन फ्लेगलेर ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया द्वारा जारी बयान में कहा, ‘कोरोना वायरस महामारी के कारण हमने बड़ी टीम चुनी है। खिलाड़ियों को पिछले एक दो साल में आस्ट्रेलिया और आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ प्रदर्शन के आधार पर चुना गया है।' उन्होंने कहा, ‘एलिस चोट से उबर रही है और हम उसे पूरा मौका देना चाहते हैं।उसके स्वास्थ्य पर पूरी नजर रखी जाएगी।' मैच न्यू साउथवेल्स और क्वींसलैंड में खेले जायेंगे लेकिन कोरोना वायरस स्थिति को देखते हुए इसमें बदलाव हो सकता है।