इंग्लैंड-पाकिस्तान टेस्ट में पहली बार होगा ऐसा, टीवी अंपायर निभाएंगे ये खास भुमिका

punjabkesari.in Wednesday, Aug 05, 2020 - 03:03 PM (IST)

दुबई : क्रिकेट के इतिहास में पहली बार इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच श्रृंखला के दौरान फ्रंटफुट नोबॉल का फैसला मैदानी अंपायर नहीं बल्कि टीवी अंपायर करेंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने बुधवार को इसकी घोषणा की। 

आईसीसी ने कहा कि फ्रंटफुट नोबॉल तकनीक की समीक्षा करने के बाद भविष्य में इसका इस्तेमाल जारी रखने पर फैसला लिया जाएगा। आईसीसी ने ट्वीट किया, ‘इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच श्रृंखला में फ्रंटफुट नोबॉल तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। दोनों टीमों ने इसके लिए सहमति जताई है।' 

इसमें कहा गया, ‘इस श्रृंखला में तकनीक के इस्तेमाल की समीक्षा करने के बाद भविष्य के लिये फैसला लिया जाएगा।' हाल ही में इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच वनडे श्रृंखला में भी इसका इस्तेमाल किया गया। पिछले साल भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीमित ओवरों की श्रृंखला में इसका प्रयोग किया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News