ENG vs AUS : ट्रेविस हेड का बड़ा शतक, ऑस्ट्रेलिया ने 44 ओवर में ही हासिल किया 300 प्लस का टारगेट
punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2024 - 12:01 AM (IST)
खेल डैस्क : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने नॉटिंघम के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (154) के शतक की बदौलत जीत हासिल कर ली है। हेड को लबुछेन का भी बाखूबी साथ मिला। इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। इंग्लैंड की ओर से बेन डंकेट ने 91 गेंदों पर 95 तो विल जैक ने 62 रन बनाकर इंग्लैंड को मजबूत शुरूआत दी। मध्यक्रम में हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ और लिविंगस्टन बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। लेकिन बीथल ने 34 गेंदों पर 35 रन बनाकर इंग्लैंड को 315 रन तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया को ट्रेविस हेड ने मजबूत शुरूआत दी। स्मिथ और कैमरून ग्रीन ने भी 32-32 रन बनाए। अंत में लबुछेन (77) ने अर्धशतक के साथ टीम को 44 ओवर के अंदर ही जीत दिला दी।
𝐇𝐀𝐋𝐅-𝐂𝐄𝐍𝐓𝐔𝐑𝐘 𝐇𝐄𝐑𝐎𝐈𝐂𝐒 🔥
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 19, 2024
Ben Duckett delivers with a solid 50 against Australia 💥#SonySportsNetwork #ENGvsAUS pic.twitter.com/jST1VZ89Ce
इंग्लैंड : 315-10 (49.4 ओवर)
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट 8वें ओवर में 17 रन बनाकर आऊट हो गए लेकिन तभी बेन डंकेट ने विल जैक्स के साथ मिलकर स्कोर 168 तक पहुंचा दिया।जैक ने 56 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 62 रन बनाए। इस दौरान कप्तान हैरी ब्रूक 31 गेंदों पर 39 तो जेमी स्मिथ 19 गेंदों पर 23 रन बनाकर आऊट हो गए। डंकेट के बल्ले से 91 गेंदों पर 95 रन निकले। मध्यक्रम में जैकब बीथल ने 34 गेंदों पर 35 तो मैथ्यू पॉट्स ने 11 रन बनाकर स्कोर 315 तक पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जंपा और लबुछेन ने 3-3 तो ट्रेविस हेड ने 2 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया 317-3 (44 ओवर)
ऑस्ट्रेलिया कप्तान मिशेल मार्श जब 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए तो ट्रेविस हेड को स्टीव स्मिथ (32) और कैमरून ग्रीन (32) का साथ मिला। स्मिथ लय में दिख रहे थे लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए। लेकिन इस दौरान हेड ने दर्शकों का पूरा मनोरंजन किया। उन्होंने वनडे करियर का छठा शतक लगाया और इंग्लैंड के खिलाफ अपना शानदार प्रदर्शन भी जारी रहा। हेड को अर्धशतक लगाने वाले मार्नस लबुछेन ने भी खूब सहयोग किया। हेड ने विकेट के चारों ओर शॉट लगाए और 129 गेंदों पर 20 चौके और 5 छक्कों के साथ 154 रन बनाकर 44वें ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी। लबुछेन ने भी 61 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 77 रन बनाए।
An explosive 💯 but Australia will want more from their talisman opener 🔥
— Sony LIV (@SonyLIV) September 19, 2024
Travis Head brings up a ton with a celebration worthy of the feat 💪
Watch #ENGvAUS 1️⃣st ODI LIVE on #SonyLIV 📲 pic.twitter.com/BTNhkcHmOQ
टी20 सीरीज हुई थी बराबरी पर खत्म
वनडे से पहले दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज हुई थी जोकि 1-1 से बराबरी पर छूटी थी। सीरीज के पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 179 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम 151 रन ही बना पाई। दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 193 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने लियाम लिविंगस्टन के 87 रनों की बदौलत जीत हासिल कर ली।तीसरा टी20 बारिश के कारण हो नहीं सका। इसलिए सीरीज ड्रा हो गई।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया : ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, कैमरून ग्रीन, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मैथ्यू शॉर्ट, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, बेन ड्वारशुइस, एडम जम्पा
इंग्लैंड : फिलिप साल्ट, बेन डकेट, विल जैक्स, हैरी ब्रुक (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद