ENG vs BAN : जेसन रॉय लय में, ठोका 12वां वनडे शतक, मार्कस ट्रेस्कोथिक का रिकॉर्ड टूटा
punjabkesari.in Friday, Mar 03, 2023 - 04:50 PM (IST)

खेल डैस्क : ढाका के मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में इंगलैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने शानदार शतक ठोककर अपनी टीम को 326 रन तक पहुंचा दिया। टॉप क्रम में सॉल्ट, मलान, जेम्स विंस के जल्द आऊट होने के बाद जेसन रॉय ने अकेले ही टीम को संभाला। रॉय जब 36वें ओवर में आऊट हुए तब तक वह 205 में से 132 रन बना चुके थे। रॉय का यह वनडे फॉर्मेट में 12वां शतक है। वह इंगलैंड की ओर से सर्वाधिक शतक लगाने की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। देखें लिस्ट-
इंगलैंड की ओर से सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज
16 जो रूट
13 इयोन मोर्गन
12 मार्कल ट्रेस्कोथिक
12 जेसन रॉय
11 जॉनी बेयरस्टो
10 जोस बटलर
9 केविन पीटरसन
8 ग्राहम गूच
7 डेविड गॉवर
6 एलेक्स हेल्स
✅ Another match
— England Cricket (@englandcricket) March 3, 2023
✅ Another hundred
This time it's J Roy who tons up in Mirpur 💯
Congratulations, Jason! 🎉 pic.twitter.com/pt5RxcnlES
इंगलैंड की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
जेसन रॉय के 15 मैचों में 4252 रन हो गए हैं। वह इंगलैंड की ओर से वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 10वें नंबर पर आ गए हैं। बता दें कि इंगलैंड के लिए अब तक 225 मैचों में इयोन मोर्गन ने 6957 रन बनाए हैं। इसके बाद जो रूट (6207) का नाम आता है। रूट ने 158 मुकाबले खेले हैं। इसी तरह इयान बेल ने 161 मुकाबलों में 5416 तो पॉल कोलिंगवुड ने 197 मुकाबलों में 5092 रन बनाए हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा शतक
रॉय ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन, बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका के खिलाफ 2-2 शतक लगाए हैं। इसी तरह विंडीज, द. अफ्रीका, नीदरलैंड के खिलाफ वह 1-1 शतक लगा चुके हैं। अच्छी बात यह है कि रॉय ने अब तक 11 टीमों के खिलाफ खेला है। इनमें 10 टीमों के खिलाफ उनकी स्ट्राइक रेट 100 से भी ऊपर है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Etawah News: जब पानी के बीचों-बीच फंसी रोजवेज बस में सवार यात्रियों की जान.....

मणिपुर में हरियाणा का BSF जवान हुआ शहीद, उग्रवादियों ने मारी गोली

Nirjala Ekadashi: आज इस तरह की गई पूजा दिलाएगी जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति, पढ़ें कथा

Nirjala Ekadashi: आज प्राप्त होगा साल भर की एकादशियों का पुण्य, पढ़ें पूरी जानकारी