ENG vs BAN : टी20 विश्व चैंपियन को मिली करारी हार, बांग्लादेश ने 6 विकेट से जीता मैच
punjabkesari.in Thursday, Mar 09, 2023 - 06:47 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: पिछले साल की टी20 विश्व चैंपियन इंग्लैंड को बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम से टी20 मुकाबले में 6 विकेट से करारी मात मिली है। जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटोग्राम में खेले गए इस टी20 में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में बांग्लादेश 18वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इसके साथ बांग्लादेश ने तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-0 से बढ़त बना ली है।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरूआत कुछ खास नहीं रही। सलामी बल्लेबाज लिटन दास 12 और रोनी तालुकदार 21 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद तीसरे नंबर पर नजमुल हुसैन शांतो ने 30 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 51 रनों की पारी खेली। चौथे नंबर पर तौहीद हृदय 34 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान शाकिब अल हसन ने 24 गेंदों में 34 नाबाद और अफीफ हुसैन ने 13 गेंदों में 15 नाबाद रनों की पारी खेल टीम को 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर जीत दिलाई। इंग्लैंड की ओर से चार गेंदबाजों ने 1-1 विकेट हासिल की।
इससे पहले इंग्लैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए थे। इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज फिलिप साल्ट ने 35 में 38 और कप्तान जोस बटलर ने 42 में 67 रनों की पारी खेली। इसके बाद इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। बने डकट ने 20 रनों की पारी खेली, जबकि अन्य कोई बल्लेबाज 10 का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद ने सर्वश्रेष्ठ 2 विकेट चटकाए, जबकि अन्य चार गेंदबाजों ने 1-1 विकेट हासिल की।
गौरतलब है कि इंग्लैंड इससे पहले बांग्लादेश के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेल चुका है, जिसमें इंग्लैंड ने 2-1 से जीत दर्ज की थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गोद भराई से वापस लौट रहे बुआ-फूफा और भतीजे की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम…देखें VIDEO

राष्ट्रपति मुर्मू ने की सूरीनाम के समकक्ष से मुलाकात, द्विपक्षीय साझेदारी को गहरा बनाने पर हुई चर्चा

Recommended News

अमेरिका ने खोली चीन की पोल, ताइवान स्ट्रेट में घुसे विध्वंसक चीनी पोत का वीडियो किया जारी

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए करें यह आसान उपाय, इन शक्तिशाली मंत्रों का भी जरूर करें जाप

निकाय चुनाव: आयोग ने जारी की चिह्नों की सूची, चाचा अभय को मिला चश्मा, भतीजे दुष्यंत को चाबी

कार से अवैध शराब बरामद, 2 आरोपी काबू