उमेश यादव के 150 टेस्ट विकेट पूरे, तेज गेंदबाजों में यह 5 भारतीय दिग्गज ही आगे

punjabkesari.in Saturday, Sep 04, 2021 - 05:53 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने ओवल के मैदान पर इंगलैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में तीन विकेट चटकाए। इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में उनके 151 विकेट पूरे हो गए हैं। भारत के तेज गेंदबाजों की अगर बात की जाए तो उमेश यह उपलब्धि हासिल करने वाले छठे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे आगे शमी है जोकि अपनी 200 टेस्ट विकेट पूरी करने के दहलीज पर खड़े हैं। देखें आंकड़े-

भारतीय तेज गेंदबाज के टेस्ट विकेट
434 कपिल देव 
311 जहीर खान
311 ईशांत शर्मा
236 जवागल श्रीनाथ
195 मोहम्मद शमी
151 उमेश यादव

बता दें कि ओवल टेस्ट के दौरान उमेश यादव ने मैच के पहले ही दिन इंगलैंड के कप्तान जो रूट का विकेट निकालकर भारतीय फैंस की वाहवाही लूट ली थी। रूट का सीरीज में प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने तीनों टेस्ट में शतक लगाए हैं। चौथे टेस्ट के दौरान भी उनपर नजरें बनीं हुई थीं। लेकिन उमेश ने शानदार इन स्विंग डालकर रूट की गिल्लियां बिखेर दीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News