लियाम लिविंगस्टोन ने फिर खेली धुआंधार पारी, इंगलैंड को 28-4 से 226-7 तक पहुंचा

punjabkesari.in Sunday, Sep 10, 2023 - 11:06 PM (IST)

साउथम्पटन : लियाम लिविंगस्टोन की 78 गेंद में नाबाद 95 रन की आतिशी पारी के दम पर इंग्लैंड ने 4 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के बारिश से प्रभावित दूसरे मैच में 34 ओवर में सात विकेट पर 226 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और एक छक्का लगाया। इससे पहले ट्रेंट बोल्ट की शानदार गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड ने 4.2 ओवर में 8 रन तक 3 विकेट गंवा दिए थे। बोल्ट ने अपने 100वें एकदिवसीय को यादगार बनाते हुए जॉनी बेयरस्टो (छह), जो रूट (शून्य) और बेन स्टोक्स (एक) को आउट किया। बारिश के कारण इस मैच को 34 ओवर का कर दिया गया।

इंग्लैंड ने इसके बाद मैट हेनरी (दो) का विकेट भी सस्ते में गंवा दिया जिससे टीम का स्कोर चार विकेट पर 28 रन हो गया। कप्तान जोस बटलर ने 25 गेंद में 30 रन की आक्रामक पारी खेल टीम को 50 रन के पार पहुंचाया लेकिन मिशेल सेंटनर की फिरकी में फंस गये जिससे टीम ने 55 रन तक पांच विकेट गंवा दिये। सातवें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आये लिविंगस्टोन ने मोईन अली (33) के साथ 48 और सैम कुरेन (42) के साथ 112 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला। लिविंगस्टोन की यह लगातार दूसरी अर्धशतकीय पारी है। उन्होंने श्रृंखला के पहले मैच में 40 गेंद में 52 रन की पारी खेली थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News