उम्र 23, हौसला पहाड़, यशस्वी जयसवाल ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, 7 बल्लेबाज छूटे पीछे
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 10:15 PM (IST)

खेल डैस्क : गेंद को तेजी से जज कर ग्राऊंड के किसी भी कोने में मारने की क्षमता भारतीय क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल के खून में बसी हुई है। वीरवार को जब जायसवाल चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरे तो उन्होंने ऐसा कारनामा कर दिखाया जोकि सात बल्लेबाजों के लिए दूर की कौड़ी है। दरअसल, 23 साल के जायसवाल ने आरसीबी के खिलाफ पारी की शुरूआत करते हुए पहली ही गेंद पर छक्का लगाया था। आईपीएल इतिहास में वह अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने तीन बार पारी की पहली ही गेंद पर छक्का लगाया है। उनके बाद सात बल्लेबाज नमन ओझा, मयंक अग्रवाल, सुनील नरेन, विराट कोहली, रॉबिन उथप्पा, फिल सॉल्ट, प्रियांश आर्य ऐसा कर चुके हैं लेकिन वह इस कारनामे को दोहरा नहीं पाए। जबकि जयसवाल इसे 3 बार कर चुके हैं।
आईपीएल में ऐसा प्रदर्शन कर रहे जयसवाल
1 बनाम हैदराबाद
29 बनाम कोलकाता
4 बनाम चेन्नई
67 बनाम पंजाब
6 बनाम गुजरात
75 बनाम आरसीबी
51 बनाम दिल्ली
74 बनाम लखनऊ
49 बनाम आरसीबी
जयसवाल के अब 9 मैचों में 39 की औसत के साथ 356 रन हो चुके हैं। वह बटलर की बराबरी पर आ चुके हैं जिन्होंने 8 पारियों में ऐसा किया है। इस लिस्ट में अभी भी पहले नंबर पर साई सुदर्शन बने हुए हैं जिन्होंने 417 रन बनाए हैं। विराट कोहली 9 पारियों में 392 रन के साथ दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने राजस्थान के खिलाफ ही 70 रन की पारी खेली थी।
What. A. Start! 6️⃣🫨#YashasviJaiswal smokes the very first ball for a SIX!
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 24, 2025
Is this the beginning of a statement knock in #RR’s revenge quest vs #RCB? 👊
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/QeXtGdMkYp#IPLonJioStar 👉 #RCBvRR | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi… pic.twitter.com/hCMGptIjip
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन चोटिल है। ऐसे में जायसवाल जिम्मेदारी लेते हुए सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वह पिछली चार पारियों में 3 अर्धशतक लगा चुके हैं। कोच राहुल द्रविड़ पहले ही बोल चुके हैं कि सैमसन की खराब स्थिति के कारण अब टीम के अन्य क्रिकेटरों को जिम्मेदारी लेने होगी। राजस्थान की फिलहाल रियान पराग कप्तानी कर रहे हैं। पराग जिनके पास कप्तानी का ज्यादा अनुभव नहीं है, अभी राजस्थान को ज्यादा फायदा नहीं दे पाए हैं। ऐसे में जयसवाल की नजरें आगामी सीजन में कप्तानी पर हो सकती है। क्योंकि शायद यही एक बड़ा कारण था कि जयसवाल ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपनी टीम मुंबई से गोवा कर ली। जयसवाल ने इस बदलाव पर कहा कि नई टीम से उन्हें नेतृत्व कौशल सीखने का मौका मिल सकता है इसीलिए उन्होंने यह कदम उठाया। संभवत: जयसवाल राजस्थान में भी ऐसा ही करना चाहेंगे।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, फजलहक फारूकी, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा