ENG vs SA 1st ODI : दक्षिण अफ्रीका 83 रन पर OUT, इंग्लैंड ने 118 रन से जीता मैच
punjabkesari.in Saturday, Jul 23, 2022 - 04:47 PM (IST)

मैनचेस्टर : सैम कुरेन और लियाम लिविंगस्टोन की आतिशी पारियों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड ने बारिश से प्रभावित दूसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 118 रन से शिकस्त दी। इंग्लैंड की इस जीत से 3 मैचों की श्रृंखला को 1-1 से बराबर हो गई। बारिश के कारण मैच 4 घंटे की विलंब से शुरू हुआ और इस 29-29 ओवर का कर दिया गया।
मैन ऑफ द मैच कुरेन ने 18 गेंद में 35 और लिविंगस्टोन ने 26 गेंद में 38 रन बनाए। कुरेन ने 2 ओवर में 5 रन देकर 1 विकेट भी चटकाया। इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 28.1 ओवर में 201 रन पर आउट हो गर्ई। टीम ने इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की पारी को 20.4 ओवर में 83 रन पर समेट दिया।
दक्षिण अफ्रीका के 4 बल्लेबाज खाता खोलने में नाकाम रहे जबकि सिर्फ 3 खिलाडिय़ों ने दहाई के आंकड़े में रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे और चौथे ओवर में 6 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए जिसमें जानेमन मलान, रासी वान डर डुसेन और एडेन मार्कराम खाता खोले बगैर आउट हुए तो वही क्विंटन डिकॉक ने 5 रन का योगदान दिया।
टीम के लिए हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद ने तीन जबकि मोईन अली और रीस टॉप्ली ने दो-दो विकेट लिये। डेविड विली और कुरेन को एक-एक सफलता मिली। इससे पहले इंग्लैंड ने भी 18वें ओवर में 101 रन तक 6 विकेट गंवा दिया था लेकिन टीम को बेखौफ होकर खेलने का फायदा मिला।
लिविंगस्टोन ने 26 गेंद की पारी में एक चौका और तीन छक्के जड़े तो वही कुरेन ने 18 गेंद की पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाए। नौवें और 10वें क्रम के बल्लेबाज डेविड विली ने 21 और रशीद ने 12 रन बनाकर टीम स्कोर को 200 के पार पहुंचाया।
दक्षिण अफ्रीका के लिए ड्वेन प्रिटोरिया ने 4 तो वही तबरेज शम्सी और एनरिच नोर्किया ने दो-दो विकेट लिए। कप्तान केशव महाराज को एक सफलता मिली। श्रृंखला का तीसरा मैच रविवार को खेला जाएगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Bihar Train News: पटना से राजगीर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइम टेबल

Haryana: JJP अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का विस्तार, 39 वरिष्ठ पदाधिकारी घोषित

Somwar Upay: इन 4 उपायों से करें भोलेनाथ को प्रसन्न, सुख- समृद्धि के साथ मिलेगी सफलता

लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए बसपा प्रमुख मायावती आज पार्टी नेताओं के साथ करेंगी बैठक