देविका का शतक, पर इंग्लैंड से हारी भारत ए महिला टीम

punjabkesari.in Tuesday, Apr 03, 2018 - 05:20 PM (IST)

नागपुर: युवा सलामी बल्लेबाज देविका वैद्य के शतक के बावजूद भारत ए महिला क्रिकेट टीम को आज यहां अभ्यास मैच में इंग्लैंड से चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा। बीस वर्षीय देविका ने 104 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 150 गेंदें खेली तथा 14 चौके लगाए। इस पारी से उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ छह अप्रैल से होने वाली तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए अंतिम एकादश में चयन का अपना दावा भी मजबूत कर दिया। देविका के अलावा कप्तान दीप्ति शर्मा और मोना मेशराम ने 31-31 रन का योगदान दिया जिससे भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में चार विकेट पर 211 रन बनाए।

इस अभ्यास मैच में सभी खिलाडिय़ों को खेलने की छूट थी लेकिन केवल 11 ही बल्लेबाजी या गेंदबाजी कर सकती थी। इंग्लैंड ने छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया था लेकिन इसके बाद उसकी टीम ने बल्लेबाजी का अभ्यास जारी रखा और आखिर में 49.2 ओवर में 252 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से टैमी ब्यूमोंट ने 52 और डेनियली वाइट ने 43 रन बनाए। भारत की तरफ से आफ स्पिनर अनुजा पाटिल ने 33 रन देकर तीन और मध्यम गति की गेंदबाज तनुश्री सरकार ने 16 रन देकर तीन विकेट लिए। भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच छह अप्रैल से जामथा के इसी मैदान पर तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच क्रमश: नौ और 12 अप्रैल को होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News