इंग्लैंड की परिस्थितियां मेरी ताकत बनेंगी: भुवनेश्वर

punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2019 - 09:22 PM (IST)

हैदराबाद : विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चुने गए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा है कि इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी की अनुकूल परिस्थितियां उनकी ताकत बनेंगी। आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के सदस्य भुवनेश्वर ने सोमवार को विश्व कप टीम में चुने जाने के बाद कहा, ‘मैं विश्व कप टीम में चुने जाने से बहुत खुश हूं।

इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी की अनुकूल परिस्थितियां मेरी ताकत बनेंगी और मैं इसका पूरा फायदा उठाने के लिए तैयार हूं।’ भुवनेश्वर ने कहा, ‘आईपीएल में हैदराबाद की तरफ से खेलने से मुझे विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले अच्छा मैच अम्यास मिला है। यह मेरा दूसरा विश्व कप है और मुझे इसमें अच्छा प्रदर्शन करने का भरोसा है।’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News