ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें एशेज टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा, देखें प्लेइंग 11

punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2023 - 05:56 PM (IST)

लंदन : इंग्लैंड ने द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट के लिए बुधवार को अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया। ऑस्ट्रेलिया ने श्रृंखला में 2-1 से बढ़त बना रखी है जिससे तय हो चुका है कि एशेज उसके पास बरकरार रहेगी। 

पांचवें टेस्ट के चौथे दिन 41 बरस के होने जा रहे इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज जेम्स एंडरसन श्रृंखला में अब तक निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद टीम में अपनी जगह बचाने में सफल रहे हैं। तेज गेंदबाज मार्क वुड और ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को भी फिट घोषित किया गया है। पांचवां टेस्ट गुरुवार से शुरू होगा। 

इंग्लैंड टीम 

बेन डकेट, जैक क्रॉली, मोइन अली, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News